कल किसने देखा है
क्या कल कभी आता है
सब  लोग काम कल पर
देते है छोड़
क्या होता है कल
किसी ने न देखा
किसी ने न जाना
आज में जीना होता है
कल का कोई काम पूरा नहीं होता
जो लोग जीते है आज में
वाही होते है सफल
कल जिन्दगी रहे न रहे
तो सारे काम कर लो आज ही
कल क्या ठिकाना
कोई गिला न रहे हमें
की शायद ये काम आज ही
कर लिया होता पूरा
तो आज पछताना नहीं पड़ता
क्योकि कल कभी नहीं आता
तो क्यों जीते है कल में
आज ही कर लो हर तमन्ना पूरी
क्या पता कल हो न हो    
      
 

टिप्पणियाँ

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…
बहुत ही बढ़िया।


सादर

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्वप्न बिकते है

मुझे जाने दो

राखी का बंधन